रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद 14 अक्टूबर 2025 : मंडलायुक्त संगीता सिंह द्वारा वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में रह रही बच्चियों से आत्मीय संवाद स्थापित करते हुए उनकी स्थिति एवं आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और भविष्य में अपने जीवन में कुछ बेहतर करने की प्रेरणा दी।
मंडलायुक्त ने वन स्टॉप सेंटर एवं डीएचसीडब्ल्यू के स्टाफ की कार्यप्रणाली का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने केंद्र परिसर में रूफटॉप सोलर पैनल एवं स्ट्रीट लाइट लगवाने के निर्देश भी दिए, जिससे ऊर्जा बचत और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सकें।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार सहित वन स्टॉप सेंटर एवं डीएचसीडब्ल्यू का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Post A Comment: