पीड़िता का फोटो बदल दिया गया है।

                      रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ कस्बा लोधा: थाना रोरावर क्षेत्र में दहेज की मांग को लेकर  ससुरालियों ने गर्भवती महिला से मारपीट कर घर से निकाला दिया है। पीड़िता के पिता ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्राप्त समाचार के अनुसार रोरावर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शाहपुर कुतुब चौकी पंचायती घर  के पास निवासी शौकीन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 14 माह पूर्व पुत्री सोनम का निकाह नींवरी मोड निवासी अरमान के साथ हुआ था। परंतु शादी के बाद से ही पति व जेठ शाकिर, सलमान, जेठानी फरीन ने दहेज में अतिरित दो लाख रुपए की मांग करने लगे।  मांग पूरी न करने पर गर्भवती बेटी के साथ आए दिन मारपीट करते थे।

तथा तीस अगस्त को  ससुरालियों ने बेटी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। 

साथ में धमकी दी कि दो लाख रुपए लेकर नहीं आई तो तुझे जान से मार देंगे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर पति व महिला सहित चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share To:

Post A Comment: