रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद 10 अक्टूबर 2025 : अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार एवं बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इस दौरान उन्होंने बताया कि अपर आयुक्त प्रशासन अलीगढ़ मण्डल के पत्र के अनुसार ऐसे व्यक्तियों के प्रस्ताव मांगे गए हैं जिन्होंने राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सद्भाव और सांप्रदायिक सौहार्द के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो। पात्र अभ्यर्थियों के प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप पर एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराए जाने हैं।

इसी प्रकार निदेशक संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र के क्रम में बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए भी नामांकन मांगे गए हैं। यह पुरस्कार दादरा, ठुमरी और ग़ज़ल विधा में उत्कृष्ट प्रतिभा रखने वाले 20 वर्ष से अधिक आयु के गायक कलाकारों को प्रदान किया जाता है।

अपर जिलाधिकारी नगर ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपनी-अपनी तहसील से पात्र व्यक्तियों के नामांकन निर्धारित प्रारूप में एक सप्ताह के भीतर संकलित कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Share To:

Post A Comment: