विशेष संवाददाता की रिपोर्ट 

अलीगढ़ जनपद : थाना देहली गेट क्षेत्र के समाज सेवी योगेश माहौर किसी कार्य से थाने आए थे। पहले से मौजूद राजकुमार सहित चार दबंगों ने माहौर से की थाने में अभद्रता व मारपीट, दी जान से मारने की धमकी, घटना थाने के सीसीटीवी कैमरों कैद हो गई। इस घटना में पीड़ित ने चार दबंग लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया 


               पीड़ित योगेश माहौर ( समाज सेवी)

पीड़ित योगेश माहौर पुत्र शिव कुमार निवासी सराय मियां महादेव नगर ने मीडिया को बताया कि 21 अक्टूबर की रात दस बजे वह एक मामले में थाने आया हुआ था। वहां बैठ कर एक शिकायत लिख रहा था।इसी बीच पहले से मौजूद दबंग राजकुमार उर्फ राजा पुत्र पप्पू ड्राइवर,अरुण पुत्र संजय, अजीत मुंडे उर्फ कबाड़ी निवासीगण नगला महताब,सुनील पुत्र राकेश निवासी नगला मसानी, इन लोगों ने उसी मामले में फैसले का दबाव बनाने लगे। तथा पीड़ित ने फैसला करने से मना किया तो, उक्त सभी लोग उग्र हो गए और मां,बहन की गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए,दबंगों ने एक राय होकर हमलावर हो गए और हाथापाई कर दी तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित से अभद्रता कर कहने लगे कि तू बहुत समाज सेवा करता है। परन्तु इससे भी आरोपियों का मन नहीं भरा तो पीड़ित से यह भी कहा कि आज तू थाने से बाहर निकल तुझे जान से मार देंगे। यह घटना थाने के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।


जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक 27 अक्टूबर को

अलीगढ़ 24 अक्टूबर 2025 : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक दोपहर एक बजे से आयोजित होगी।

संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदर्शित समय-सीमा के उपरांत लम्बित प्रकरणों, ग्रेवियंश, फीडबैक आदि की पूर्ण सूचनाओं एवं विगत बैठक की अनुपालन आख्या सहित जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक में ससमय स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

Share To:

Post A Comment: