अलीगढ़ महानगर: के थाना देहली गेट क्षेत्र नगला महताब में मोहल्ले के ही तीन दबंगों ने एक युवक को सीवर पंप के पास घेर कर जानलेवा हमला कर मारपीट कर,जेब में रखे पचास हजार रुपए भी छीन कर ले गए, और सिर में ईट मारकर घायल कर भाग गए। इस घटना में पीड़ित ने मोहल्ले के राजेश सहित तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पवन पुत्र जगमोहन निवासी नगला महताब राजीव नगर,सीवर पम्प थाना देहली गेट। पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि घटना 19/10/25 समय पौने दस बजे की है। पीड़ित पवन पॉलिश मशीन पर पीतल की मूर्तियों का कार्य करता है। वह रविवार को अपने ठेकेदार शेखर के घर संत नगर लाडिया से हिसाब के पचास हजार रुपए लेकर अपने घर आरहा था। इस बीच दबंग राजेश पुत्र पप्पू ड्राइवर,संदीप पुत्र भोजराज,विकाश पुत्र बुद्ध सैन निवासीगण नगला महताब   राजीव नगर,सीवर पम्प के पास पीड़ित को रोक कर राजेश गन्दी गंदी गालियां देने लगा गलियां देने का विरोध किया तो सभी ने एक रायहोकर जानलेवा हमला कर दिया। तथा लातघुसो से मारपीट करते हुए राजेश ने सिर में ईट मारकर घायल कर जेब में रखे पचास हजार रुपए छीन लिए, चीख पुकार की आवाज सुन कर बचाने आई मेरी मां और बहन को मारा पीटा। शोर गुल की आवाज सुन आसपास के लोगों को आता देख तीनों दबंगों आइंदा मौका मिलने पर जान से मार देंगे। इस दौरान राजेश ने  कहा कि तू हमारा पुलिस से भी कुछ नहीं करा सकता क्योंकि मेरा भाई(राजकुमार उर्फ राजा भाजपा में मंडल अध्यक्ष) हैं। एसएसपी और पुलिस मेरे भाई के सामने नतमस्तक है। इलाका पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार

 इधर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: