रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़/ हमीरपुर: 13 नवंबर को एक महिला शव मिला था। जांच कर रहे दारोगा प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर दी। दहेज उत्पीड़न महिला से जांच कर रहे दारोगा को हुआ प्रेम प्रंसग,मन भरा तो करदी हत्या। आरोपी को जेल भेज दिया है। 

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में महिला ने सीआरपीएफ में तैनात पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। तथा केस की जांच कर रहे दारोगा को दहेज उत्पीड़न महिला से नजदीकिया बढ़ाते हुए प्रेम प्रसंग हो गया था। परंतु उससे मन भर गया तो उसको रास्ते से हटाते हुए मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान उसने पहले पति पर हत्या करने का आरोप लगाया था। लेकिन जांच में उसकी कोई भूमिका सामने नजर नहीं आई।

तथा पुलिस ने आरोपी दारोगा को रविवार को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया है। वहीं उसे तत्काल प्रभाव से एस एसपी ने सस्पेड भी किया है। इस दौरान उक्त इधर दारोगा ने पुलिस को बताया कि वह उसे बार- बार फोन कर परेशान करती थी, बाते मानवाने के लिए दवाब बनाती थी।

तथा आरोपी दारोगा लालगंज अहमद मऊ, रायबरेली का मूल निवासी है। इधर एसपी डा 0 दीक्षा शर्मा ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को मौदहा कोतवाली क्षेत्र किशनपुर ग्राम के पास बसवारी सड़क किनारे महोबा निवासी महिला का शव मिला था। इसी को लेकर पुलिस ने यह  कारवाही की है।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: