रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद: कस्बा खैर थाना कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम   में जंगल टहलने गई दो बहनों को दबोच कर दबंगों की अश्लीलन छेड़छाड़ व मारपीट,कपड़े भी फाड़ दिए। पीड़िता ने चार के खिलाफ दर्ज कराया अपराधी मामला 

प्राप्त समाचार के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि दिनांक गुरुवार को रोज की तरह सुबह टहलने के लिए जंगल गई थी। इसी बीच रस्ते में दीपक व अनीश ग्राम उटवारा खैर ने हमे जबरन पकड़ कर अश्लीन हरकत करने लगे, पिड़िताओ ने इसका विरोध किया तो उक्त लोग ने अपनी पत्नी संतोष व भावना को बुला लिया। सभी ने एक राय होकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर दी गई। तथा कपड़े भी फाड़ दिए। इस दौरान चीख पुकार की आवाज सुन कर आसपास लोगो को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर महिला समेत चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: