रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद: कस्बा लोधा थाना क्षेत्र के ग्राम में विद्युत विभाग की चैकिंग टीम ने ग्राम में बिजली चोरी करते हुए,तीन लोगों पकड़ा है। बिजली थाने में सभी के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के अवर अभियंता सन्तोष शर्मा की मौजूदगी में बिजली चोरी रोको अभियान के तहत टीम ने ग्राम मुकटपुर में छापा मारकर तीन लोग सुभाष चंद,अजय व अशोक को पोल से सीधी कटिया केबिल डाल अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। टीम के मुखिया अवर अभियंता सन्तोष कुमार ने सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम 203 की धारा 135 के तहत बिजली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुनने में आया है कि इस चैकिंग अभियान से ग्राम में खलबली मची हुई है।

Post A Comment: