रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ :थाना देहली गेट क्षेत्र कनवरी गंज होतीलाल धर्मशाला में स्थित दुकान से एक अज्ञात व्यक्ति  चिप्स व बिस्कुट खरीदने के बहाने दुकान में घुस कर  एक लाख पैंतीस हजार रुपए चोरी कर भाग गया था, पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उक्त आरोपी को चोरी के 6100 रुपयों के साथ गिरफ्तार कर, भेजा सुधार गृह 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार पुत्र स्व0 सुभाष चंद्र निवासी सराय दुबे थाना गांधी पार्क की कनवरी गंज होतीलाल धर्मशाला में स्थित दुकान है। 29 अक्टूबर 25 समय लगभग ढाई बजे वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति चिप्स व बिस्कुट खरीदने के बहाने आया तथा अन्य समान लेने के लिए वह दुकान में घुस गया और गल्ले में रखे एक लाख पैंतीस हजार रुपए निकल चोरी कर टनटन पड़े  की तरफ तेजी भाग गया था। पीड़ित ने पुलिस को इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 24 दिसम्बर को अज्ञात व्यक्ति को देहली गेट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछतास में उक्त आरोपी ने अपना नाम फंसी उद्दीन उर्फ बॉबी पुत्र मुकिश उद्दीन निवासी कैलाश गली मोमिन मस्जिद थाना देहली बताया है। इस दौरान उसने यह भी बताया उसने दुकान से बत्तीस हजार रूपए चोरी किए थे। जिसमे से 6100 रुपए बचें है। पुलिस ने उक्त आरोपी से बचे हुए 6100रूपये बरामद कर लिए हैं। इधर थाना देहली गेट प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज है। 

उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह थाना देहली, उप निरीक्षक अनुराग सिंह जादौन, महिला उप निरीक्षक कनिका,कास्टेबल किशनपाल सिंह मौजूद रहे।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जिला सुधार गृह भेज दिया है।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: