ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शनिवार 23 मार्च को शिप्रा सृष्टि सोसायटी इंदिरापुरम में हास्य कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सोसायटी के निवासियों ने शामिल होकर कविताओं का आनंद लिया।

वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद प्राची मिश्रा ने देवी के भजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देर रात तक चले इस समारोह में, कवियों ने उपस्थित निवासियों को कविता के सभी रसों से भावविभोर कर दिया।

होली के उमंग भरे माहौल में देवर भाभी के प्रसंग और मादकता भरी कविताओं का जन समुदाय ने देर तक ताली बजा कर अपनी सहभागिता और प्रसन्नता जताई।

इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित कवि राधाकांत पांडेय, रोहित चौधरी, प्राची मिश्रा, मनोज मिश्रा एवं अमूल्य मिश्रा ने अपनी कविताओं से उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।

सृष्टि सोसायटी में पहली बार आयोजित सफल कवि सम्मेलन की निवासियों में चर्चा है।



Share To:

Post A Comment: