जनपद अलीगढ़: कस्बा इगलास   थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छेछऊ में दबंग लोगो ने घर में घुस कर महिला समेत दो से की गाली गलौज व मारपीट रिपोर्ट दर्ज,

विराट जानकारी के अनुसारग्राम छैछऊ निवासी शवो देवी पत्नी भगवान सहाय  ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि आज रविवार अक्टूबर की संध्या काल के दौरान घर पर पीड़िता की पोते प्रमोद व पोती संध्या के साथ टीवी देख रही थी। तभी ग्राम का दीपू पुत्र श्रीपाल व एक अन्य के साथ घर में घुस आया। आने का कारण पूछा तो गाली गलौज देने लगा। तथा विरोध किया तो पोते वा पोती के साथ मारपीट कर  जान से मारने की धमकी दे कर भाग गए। पुलिस ने पीड़िता की मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Share To:

Post A Comment: