जनपद अलीगढ़ कस्बा लोधा थाना प्रभारी ने ई रिक्शा चालकों को कड़ी चेतावनी दी है,खेरेश्वर चौराहे के पचास मीटर के दायरे में खड़े पाए, ई - रिक्शा किए जाएंगे लॉक,होगा भारी जुर्माना

जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को लोधा थाना प्रभारी राजवीर सिंह परमार ने बताया कि खेरेश्वर चौराहे के 50 मी के दायरे में एवं सफेद पट्टी के ऊपर ई-रिक्शा खड़ा किया तो सरकार प्रभाव से चीज कर दिया जाएगा इस दौरान उन्होंने बताया यातायात व्यवस्था में अवरोध डालने पर करवाई करने की चेतावनी दी है।

Share To:

Post A Comment: