अलीगढ़ : थाना लोधा ग्राम जतनपुर क्षेत्र में अज्ञात बदमाशो ने रात्रि में मुर्गी व मछली दाने की बंद फैक्ट्री को निशाना बनाते हुए की लाखो रुपए के कीमती सामान चोरी,हुए फरार,
प्राप्त समाचार के मुताबिक ग्राम जतनपुर चिकावती निवासी रविंद्र पाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह 19 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने गए थे। परंतु वहा से लौटने पर फैक्ट्री में पहुंचे तो गेट का ताला टूटा मिला।
इस दौरान अज्ञात बदमाश फैक्ट्री से स्कूटी मशीनों की दो मोटर,अल्टरनेटर दो स्टार समेत अन्य लाखो रुपए के कीमती सामान चोरी कर ले गए है।
Post A Comment: