अलीगढ़ : थाना देहली गेट।  ससुरालियों ने दहेज मै पांच लाख रुपए की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला दिया,रिपोर्ट दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार सुमन पुत्री नरसिंह पाल निवासी नगला मसानी गौशाला निरंजनपुरी पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि मेरी शादी जीतू पुत्र लोकमन निवासी जीवन मंडी थाना छाता,आगरा के साथ  चार मई 24 को दान दहेज के अनुसार हुई थी। शादी में मेरे माता पिता ने लगभग तीन लाख रुपए दान दहेज में खर्च किए थे। तथा ससुराल में दो माह  तक सब ठीक ठाक रही। तभी से  पति जीतू सास सहित अन्य ससुरालीजन दहेज को लेकर ताने मरने लगे, 19 जुलाई 24 को  पति सहित अन्य ससुरालीजन सोने की चैन और पांच लाख रुपए की मांग करने लगे,पीड़ित ने इसका विरोध किया तो सभी ने एक राय होकर मारपीट कर पहने हुए वस्त्रों में ही घर से निकाला दिया है।

इधर थाना प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

Share To:

Post A Comment: