जनपद अलीगढ़: थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र से दो अज्ञात बदमाशो ने एक ई रिक्शा चालक को नशीली दवा सूंघा कर,बेहोश कर, ई रिक्शा व मोबाइल, नगदी लूट कर फरार हो गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार
राज कुमार पुत्र स्वoसूरजपाल निवासी नगला महताब थाना देहली गेट। ने पुलिस को आज दिनांक 22 दिसंबर 24 को दी तहरीर कहा है कि उनका पुत्र अभिषेक 21 दिसंबर समय गलभग दस बजे के उपरांत घर से ईo रिक्शा चलाकर मजदुरी करने गया था। इसी दौरान वह सावरियो की तलाश में एक स्थान पर खड़ा था। तभी उसके मोबाइल नंबर 9027510475 पर एक अनजान नंबर से फोन आया। तथा सासनी गेट चौराहे के पास आने को कहा,कि धनीपुर ग्राम के सरकारी स्कूल के पास से समान लाने के लिए चलना है। पीड़िता का पुत्र सूचना पर सासनी गेट चौराहे पर पहुंच गया। वहा दो लोग मोपेड पर खड़े मिले,जिन्होंने लौटा बापिस के लिए तीन सौ रुपए में तय कर के एक व्यक्ति ई रिक्शा में बैठ कर दूसरा मोपेड सेधनीपुर ग्राम से की चल दिए। उक्त लोगो ने धनीपुर स्थित सरकारी स्कूल के पास पहुंच कर नशीली दवा सूंघा कर बेहोश कर दिया। पीड़ित अभिषेक को बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे डालकर ई रिक्शा यूपी 81 ई टी 8692, सिलैटी कलार व मोबाइल,जेब में रखे 15 सौ रुपए लूटकर ले गए।
देर शाम को बदहवाश अवस्था में किसी तरह पीड़ित अभिषेक घर पहुंचा। परिजनों को घटना के बारे में बताया।
इधर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित के पिता से तहरीर मिली है। घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Post A Comment: