,आइपीएस मयंक पाठक होगें सीओ प्रथम,
जनपद अलीगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने चार पुलिस क्षेत्र अधिकारियों को किया इधर से उधर,लोधा थाना प्रभारी को हटाया
पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार आइपीएस मयंक पाठक को सीओ तृतीय से हटा कर कोतवाली प्रथम की जिम्मेवारी दी है। इसी कड़ी में सीओ प्रथम अभय पांडेय को कोतवाली तृतीय बनाया गया है।
सीओ इगलास के रूप में आईपीएस भंवरे दीक्षा अरुण को बनाया है। यहां तैनात रहे सीओ राजीव द्विवेदी को दृतीय बनाया गया है। सीओ बरला जयशंकर मिश्रा को हटाकर सीओ यातायात नयुक्त किया है।
इधर सीओ द्वितीय संजीव कुमार तोमर को सीओ गभाना का कार्यभार सौंपा है। सीओ गभाना गर्वित सिंह को हटाकर उन्हे बरला कोतवाली का चार्ज दिया गया। इसी क्रम थाना लोधा प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह परमार को यहां से हटा कर उन्हे थाना सिविल लाइन में नव तैनाती दी गई हैं।
Post A Comment: