अलीगढ़ जनपद 22 दिसंबर 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जिले के 25 केंद्रों पर सकुशल ढंग से संपन्न हुई। आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ चैत्रा वी0, डीआईजी प्रभाकर चौधरी, जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने भ्रमण कर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 जिले के 25 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए थे।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम पाली में प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित परीक्षा में 11520 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसके सापेक्ष 4600 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 6920 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 बजे से 4:40 बजे तक आयोजित परीक्षा में 11520 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4561 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 6959 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिले के समस्त 25 परीक्षा केंद्रों पर यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 सफलतापूर्वक, पूर्ण पारदर्शीता एवं शुचितापूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न हुई।
Post A Comment: