अलीगढ़ : थाना कोतवाली लोधा पुलिस ने आईटीएम कोलोज के पास से एक अभियुक्त को नाजायज चाकू सहित पकड़ा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज थाना बताया की ग्राम की बंबे की पटरी के पास आईटी एम कोलॉज के निकट से एक व्यक्ति को लगभग साढ़े दस बजे नाजायज चाकू के साथ पकड़ा है। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अनीश उर्फ टीटा पुत्र जान मोहम्मद निवासी रायट थाना लोधा बताया है। उक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला कारागार भेज दिया है।
इस दौरान आरोपी को पकड़ने बाली पुलिस टीम में एसएसआई रमेशचंद्र, कास्टेबल रोहित कुमार, कास्टेबल अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
Post A Comment: