जनपद अलीगढ़: थाना सासनी गेट क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की देर रात्रि एक कारखाने में घुस कर पीतल की मूर्ति चोरी कर रहा था। लोगो ने युवक को चोरी की मूर्ति के साथ पकड़ा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंकज कुमार पुत्र हरिराम निवासी सराय गढ़ी थाना सासनी गेट का रहने वाला है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शुक्रवार की देर रात्रि लगभग 8 बजे के उपरांत वह खाना खा रहे थे। तभी एक युवक कारखाने में घुस आया और एक थैले में शिव परिवार की पीतल की मूर्ति भरकर चोरी कर रहा था। परंतु खटर पटर की आवाज सुन कारखाने में पहुंच कर देखा तो युवक भागने लगा इस दौरान मैंने चोर चोर की आवाज लगाई तो अन्य लोगो ने उक्त युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो हम लोगो को डराने के उद्देश्य से चाकू निकाल लिया। तथा भाग निकला किसी तरह घेरा बंदी कर युवक को पकड़ लिया।
पकड़े गए उपरोक्त ने अपना नाम ईशु पुत्र स्वo प्रदीप कुमार निवासी सराय पीतांबर थाना सासनी गेट बताया है। उक्त के पास से शिव परिवार की 4,25 ग्राम की मूर्ति व चाकू बरामद किया है। तथा आरोपी को थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया है।
Post A Comment: