जनपद अलीगढ़: थाना कोतवाली छर्रा, आज समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जनपद नगीना सांसद चंद्र शेखर आजाद और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ग्राम सुनपहर निवासी वीरेंद्र सिंह लोधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक आज समाज पार्टी के कार्यकर्ता सचिन माइकल डेन ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। आरोप है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें एक युवक सांसद चंद्रशेखर आजाद और उनकी मां पर अवैध टिप्पणी करते हुए नजर आ रहा था। इसी को लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
Post A Comment: