अलीगढ़ लोधा: थाना रोरवर क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर सुबह कार की टक्कर से दूध व्यापारी जख्मी हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कस्बा खैर के ग्राम खेडिया झल्लू निवासी दिनेश कुमार मंगलवार की सुबह सात बजे दूध लेकर शहर जा रहे थे। जैसे वह खेरेश्वर चौराहे पर पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी।इस दौरान दूध सड़क पर फैल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परंतु कार चालक ने दरियादिली दिखाते हुए घायल को अपनी कार में बैठा कर अस्पताल में भर्ती कराया, तथा इलाज कराने के साथ ही दूध के रुपए भी दिए।
Post A Comment: