अलीगढ़ : कस्बा इगलास थाना कोतवाली क्षेत्र में चिकन की शॉप पर खड़े एक युवक से तीन लोगों ने की मारपीट, मां व पत्नी को भी नहीं बक्सा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इगलास ग्राम कारस निवासी विजय कुमार पुत्र दलवीर सिंह ने कहा है कि वह रविवार की शाम तौफीक की शॉप पर चिकन लेने खड़ा था। इसी बीच ग्राम के ही शमशाद,शनी,सुम्मेदली आ धमके तथा गालीगलौज करने लगे। इसका पीड़ित ने विरोध किया तो मारपीट करने लगे। शोर गुल सुन बचाने आई मां व पत्नी को भी नहीं बक्सा जान से मारन की धमकी देकर भाग गए।
इलाका पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है।
Post A Comment: