अलीगढ़ : थाना कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र नादपुल से बारोलापुल की ओर जा रहा गैस टैंपू से एक चोर ने गैस सिलेंडर चोरी कर भाग
प्राप्त समाचार के अनुसार जितेंद्र पुत्र जयंती प्रसाद निवासी गली नंबर तीन गुलर रोड थाना देहली गेट का कहना है कि वह गैस एजेंसी का एक टैंपु चलता हूं। जिसका नंबर यूपी 81ए एफ 7194 है। परंतु शनिवार को गैस टैंपो लेकर नादापुल से बरौला की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में एक व्यक्ति टैंपू के पीछे चढ़ गया और एक गैस सिलेंडर चोरी कर के भाग रहा था। तभी पीड़ित की नजर उस पर पड़ी तो साथी शनि ने उसके पीछे भाग कर उसे पकड़ लिया। आरोपी अपना नाम शान पुत्र अली शेर निवासी शाहजामाल का बता रहा है। पकड़े गए आरोपी को किया थाना पुलिस के हवाले। तथा पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इधर थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि उपरोक्त पर जेल भेज ने की कार्रवाई की जा रही है।
Post A Comment: