रिपोर्टर आकाश कुमार 

जनपद अलीगढ़ : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत अनूपशहर रोड स्थित प्रधान फार्म हाउस में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मा0 एमएलसी एवं प्रशासनिक व जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा नव दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।

इधर मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनते ही गॉव, गरीब, किसान, मजदूरों के हित में कार्य करने का निर्णय लिया गया। ऐसे गरीब परिवार जो अपनी बेटियों की शादी का समारोह भी आयोजित नहीं कर पाते थे उनकी पुत्रियों की शादी सम्मानपूर्वक संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की गई। सामूहिक विवाह योजना के तहत हर तबके, जाति वर्ग एवं धर्म की पुत्रियों को बिना भेदभाव के लाभन्वित किया जा रहा है।

मा0 जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह ने एक अभिभावक की तरह सभी बेटियों से आव्हन करते हुए कहा कि आज से आप अपने गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर रही हो, दोनों परिवारों की जिम्मेदारी आप पर है। आप सभी जिस परिवार में बहू बनकर जाएं वहां की मर्यादा को बनाए रखें। उन्होंने सभी वर पक्ष से आग्रह किया कि आप बहू को अपने परिवार में बेटी के रूप में स्वीकार और अंगीकार करें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में केंद्र व प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ बिना किसी बिचौलिए के पूर्ण पारदर्शिता से पात्र व जरूरतमंदों को मिल रहा है।


जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती संध्या रानी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार द्वारा 51 हजार रूपये का वहन किया जाता है जिसमें से 35 हजार रूपये कन्या बैंक खाते में, 10 हजार रूपये की उपहार सामग्री और 06 हजार रूपये वैवाहिक व खान-पान व्यवस्था पर खर्च किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि यहां 112 जोड़ों का विवाह कराया गया, जिसमें से 87 जोडों का विवाह हिन्दू धर्म के अनुसार वैदिक मंत्रोचार एवं 25 जोड़ों का निकाह काजी द्वारा मुस्लिम धर्मानुसार संपन्न कराया गया।


इस अवसर पर श्रीमती रजनी दिलेर, डीडीओ आलोक आर्य, डीडी समाज कल्याण राम कृष्ण वर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय समेत सभी बीडीओ एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment: