रिपोर्टर आकाश कुमार 

जनपद अलीगढ़ : विधुत उपकेंद्र हाथरस अड्डा से जुड़े गांधी नगर फीडर में आर0डी0योजना के अंतर्गत जर्जर केबिल व पोल बदलने के हेतु बैंक कालोनी, प्रीमियर नगर, परमशक्ति मंदिर वाली गली,बापू नगर गली नंबर 2, प्रेमी केटर्स, शेखर कालोनी,महेंद्र नगर गली नंबर 9, भूरा डेयरी के आस -पास के मोहल्लों में  शुक्रवार की सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक शटडाउन रहेगा,जिसके कारण विद्युत आपूर्ति  पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

यह जानकारी एसडीओ, संदीप कुमार ने दी है।

इधर अवर अभियंता प्रेम चंद गोला ने समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं के लिए खेद है।

Share To:

Post A Comment: