अलीगढ़ : कस्बा थाना अतरौली  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को श्याम वाटिका कालोनी के पास से अस्त्र व शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक विजयकांत शर्मा ने मीडिया को बताया कि 23 मार्च की रात्रि को  मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कस्बे के श्याम वाटिका के पास दविश देकर तीन अभियुक्तों को पकड़ा है। पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस पूछ तास में अपने नाम सुमित सिंघल निवासी विषणपुरी थाना क्वार्सी  बताया है, इसके पास से अवैध  पिस्टल व सचिन कुमार निवासी केलानगर बेगपुर थाना क्वार्सी के पास से दो धारदार चाकू प्राप्त हुए हैं, तनिष्क वर्मा निवासी मोहल्ला खत्रीपाडा थाना अतरौली बताया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में वैधानिक कार्यवाही करते हुए जिला कारागार भेज दिया है

Share To:

Post A Comment: