रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 26 मार्च 2025 : सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति पर आधारित केंद्र सरकार के 10 वर्ष और प्रदेश सरकार के 8 वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर कल्याण सिंह हैबिटैट सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय समारोह के द्वितीय दिवस माननीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लि कानपुर श्री राकेश गर्ग द्वारा मुख्य अतिथि एवं माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना कुमारी द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। मुख्य अथिति श्री गर्ग ने परिसर में स्थापित विभागीय स्टॉलस एवं सूचना विभाग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
माननीय अध्यक्ष जी ने अन्य माननीय जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियो के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन थीम पर आधारित कार्यक्रमों का सुभारम्भ किया। माननीय अध्यक्ष ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उत्कृष्ट 8 वर्ष पूर्ण हुए हैं। इन 8 वर्षाे में बहुत कुछ बदला है, ये सब कुछ यूं ही नहीं हो गया। दृढ़ इच्छाशक्ति, उत्कृष्ठ योजनाएं एवं उनके धरातल पर सफल क्रियान्वयन से ये सब संभव हुआ है। पहले वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया होता था और अब वन ड्रिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, पहले उल्टा प्रदेश और अब उत्तम प्रदेश, वहले प्रति व्यक्ति आय 46 हजार और अब 1 लाख 26 हजार, फर्क साफ है। भारत अभी विश्व की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और मोदी जी का संकल्प तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का है जिसमें उत्तर प्रदेश की महती भूमिका है। प्रदेश में अन्त्योदय से सर्वोदय के लक्ष्य को साकार किया जा रहा है। उन्होंने महिला शक्ति से आव्हान किया कि हाल ही आरम्भ हुई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बिना गारंटी और बिना ब्याज का 5 लाख रूपये तक का ऋण लेकर स्वरोजगार स्थापित कर अपने को मजबूत करें।
Post A Comment: