जनपद अलीगढ़  : गांधी पार्क विद्युत उपकेंद्र के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य के चलते सोमवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जानकारी देते हुए सहायक अभियंता ( तकनीकी ) संदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि गांधी पार्क विद्युत उपकेंद्र से जुड़े आगरा रोड फीडर से संबंधित क्षेत्र शनि द्वार वाले परिवर्तन ऊर्जीकृत क्षेत्र हंडा वाली गली,होली वाला कुआं के आस -पास के  मोहल्लों में जर्जर केबिल व पोल बदलने का कार्य होगा। जिसके चलते सोमवार की सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित  रहेगी।

Share To:

Post A Comment: