रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 01 सितम्बर 2025 : उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को होटल आभा ग्रैंड में परंपरागत कारोबार से हटकर नई दिशा में व्यापार को बढ़ाते हुए शेयर मार्केट में अपना आईपीओ लांच करने वाली शिवाश्रित फूड्स लिमिटेड के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के लिए आयोजित बेल रिंगिंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंत्री नन्दी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के बाद यह पहली कंपनी है जिसने निवेश के लिए एमओयू साइन किया और आइपीओ जारी किया। मंत्री नन्दी ने किसानों और युवाओं को अर्थव्यवस्था से जोड़ने के इस प्रयास को सराहा। कहा कि शिवाश्रित फूड्स कंपनी से किसानों को काफी मदद मिलेगी। रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। इस प्रकार किसानों व युवाओं को आर्थिकी से जोड़ना सराहनीय कार्य है।
मा0 मंत्री श्री नन्दी ने शिवाश्रित फूड्स लिमिटेड के बेल रिंगिंग समारोह में शुभारम्भ घोषणा का प्रतीक बेल बजाकर शिवाश्रित फूड्स को एनएसई (प्रेशनल स्टॉक एक्सचेंज) में लिस्टेड होने की अलीगढ़ के महापौर एवं कार्यक्रम आयोजक छोटे प्रशांत सिंघल एवं निशान्त सिंघल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भविष्य में और अधिक सफलता व ऊंचाई की कामना की। कंपनी संचालक निशांत सिंघल ने बताया कि सोमवार को कंपनी के शेयर नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) में लिफ्ट कर गए हैं।
मा0 मंत्री श्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में निवेश प्रक्रिया सरल और समयबद्ध हुई है। हर क्षेत्र में उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसमें फूड सेक्टर भी शामिल है। अलीगढ़ की शिवाश्रित फूड लिमिटेड घरेलू मार्केट के साथ आलू फ्लेक्स का निर्यात भी करती है।
मा0 मंत्री श्री नन्दी ने कहा कि 2017 के पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में शामिल उत्तर प्रदेश आज देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक एक्सप्रेसवे वाला प्रदेश बन चुका है। वहीं एयरपोर्ट्स, वाटरवे, बेहतर रेल नेटवर्क नदियों का किनारा उत्तर प्रदेश की तरक्की में चार-चांद लगाता है।
परंपरागत कारोबार से हटकर नई दिशा में व्यापार को बढ़ाते हुए शिवाश्रित फूड ने शेयर मार्केट में कदम रखा है। आलू से फ्लेक्स बनाने वाली शिवाश्रित फूड ने शेयर मार्केट में 70 करोड़ रुपये का आईपीओ लांच कर दिया है। है। शिवाश्रित फूड का मथुरा रोड पर आधुनिक प्रोसेसिंग प्लांट है। यहां प्रीमियम क्वालिटी आलू फ्लेक्स तैयार होते हैं, जिन्हें लंबी शेल्फ लाइफ और स्थायी कालिटी के लिए जाना जाता है।
इस अवसर पर आनन्द अग्रवाल (हल्दीराम समूह), सांसद अलीगढ़ सतीश गौतम, सांसद अनूप वाल्मिकी, महापौर मुरादाबाद विनोद कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजया सिंह, विधायक अनिल परासर, विधायक मुक्ता संजीव राजा, विधायक जयवीर सिंह, विधायक रविंद्र पाल, विधायक राजकुमार सहयोगी, विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक ऋषिपाल सिंह, विधायक तारिक मसूर, पूर्व मंत्री रघुराज सिंह, कमीश्नर संगीता सिंह जी, डीआईजी प्रभाकर चौधरी, जिलाधिकारी संजीव रंजन, एसएसपी संजीव सुमन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, वीसी एडीए कुलदीप मीना, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सीनियर मैनेजर निधि, कार्यक्रम आयोजक अलीगढ़ के महापौर प्रशांत सिंघल, निशांत सिंहल जी आदि गणमान्यजन मौजूद - रहे।
Post A Comment: