रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद: के कस्बा अकराबाद कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान ग्राम पिलखना के पास से एक अभियुक्त को अवैध नशीला पदार्थ डायजापाम पाउडर के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया है।
इधर चौकी प्रभारी अमित रघुवंशी ने बताया कि पुलिस टीम मंगलवार की सुबह पिलखना के निकट पशु अस्पताल के पास वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया। शक होने पर उक्त व्यक्ति को पकड़ कर जमा तलाशी लेने पर उसके पास से पांच सौ बीस ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया है। इस दौरान पड़कड़े गए व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम आमिर उर्फ गटूया पुत्र नन्हे खां निवासी ग्राम पिलखना थाना अकराबाद बताया है। पुलिस ने उक्त अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जिला कारागार भेज दिया है।
Post A Comment: