रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ महानगर 7 अक्टूबर 2025 : उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तर्ज पर अलीगढ़ के ऐतिहासिक नुमाइश मैदान में 10 दिवसीय “स्वदेशी मेला” का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह मेला 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। 

मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ग्रेटर नोएडा में आयोजित “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025” के दौरान की गई घोषणा के क्रम में यह आयोजन किया जा रहा है।

स्वदेशी मेले का उद्देश्य “वोकल फॉर लोकल” के भाव को सशक्त बनाते हुए स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों, हस्तशिल्प, माटी कला, खादी एवं महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को एक बड़े मंच पर बढ़ावा देना है। मेले में जिले के विभिन्न विभागों यथा उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्राम्य उद्योग, युवा कल्याण, खादी ग्रामोद्योग, श्रम विभाग, पीएफडीसी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से जुड़ी इकाइयों के स्टॉल लगाए जाएंगे।

Share To:

Post A Comment: