रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद 4 अक्टूबर 2025: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील कोल का सम्पूर्ण समाधान दिवस कृष्णांजलि में आयोजन किया गया। इस दौरान जनता द्वारा प्रस्तुत 63 शिकायतों और समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शिकायत का न्यायोचित, पारदर्शी एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और गुण-दोष के आधार पर निर्धारित अवधि में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

 सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कानून-व्यवस्था से संबंधित शिकायतों की सुनवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई। उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का शासन और प्रशासन पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो।  जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे जनसुनवाई को संवेदनशीलता के साथ लें और यह सुनिश्चित करें कि शिकायतकर्ता को समाधान का वास्तविक लाभ मिले।

इस अवसर पर एसएसपी नीरज कुमार जादौन, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसडीएम कोल महिमा राजपूत, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, सीओ कमलेश कुमार, डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, सीवीओ डा0 दिवाकर त्रिपाठी, डीसी मनरेगा अनुज सक्सेना, डीपीआरओ यतेन्द्र सिंह उप निदेशक कृषि अरूण कुमार चौधरी सहित राजस्व, विकास, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment: