अलीगढ़: थाना कोतवाली नगर क्षेत्र, महिला का आरोप है कि अतिरिक्त दहेज के करण मारपीट कर महिला को घर से निकला,एसएसपी के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पीड़िता सोनिया निवासी सराय कावा तुर्कमान गेट ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया है कि मेरा पति शनि उर्फ सोनू पुत्र राजेंद्र निवासी तुर्कमान गेट ने अतिरिक्त दहेज के करण  मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया। पीड़िता का यह भी आरोप है की 20 नवंबर 24 की रात्रि लगभग 9 बजे पति घर पर आया तथा आते ही मेरी मां को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा। इस दौरान पीड़िता व मां एवं बहन के साथ मारपीट कर दी। और जान से मारने की नियत से पीड़िता का गला दबाया, इतना नही आरोपी पति आए दिन ससुराल में

 आकर मारपीट कर्ता है। जबकि पीड़िता अपने बच्चे के साथ रह रही है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में किया मुकदमा दर्ज।

Share To:

Post A Comment: