अलीगढ़ : थाना रोरावर क्षेत्र खेरेश्वर चौराहे पर नोएडा जाने वाली बस से गिर कर युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती कराया
प्राप्त समाचार के अनुसार लोधा ग्राम के योगेंद्र उर्फ लाला रोडवेज बसों की धुलाई व सफाई का कार्य करता है। वह हाइवे चौराहे खेरेश्वर पर सुबह नोएडा जाने वाले यात्रियों को बस मैं सवार होने के लिए,आवाज लगा रहा था। कि अचानक बस चलने लगी तथा पैर फिसलने से वह बस के पहिए के पास गिर गया। जिससे उसका हाथ दवने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तथा शोर गुल की आवाज सुन स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
Post A Comment: