अलीगढ़ महानगर: के थाना गांधी पार्क, दहेज के भूखे भेड़ियों ने महिला से मारपीट कर घर से निकला दिया, पीड़िता ने ससुरालियों के खिलाफ लिखाया मुकदमा,
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मानसिंह नगला निवासी पीड़िता रश्मि ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 26 मार्च 2020 को मेरी शादी बरला क्षेत्र के ग्राम मंगूपुर निवासी शेखर के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। इस दौरान इन पर दो बच्चे हैं। तथा पीड़िता का आरोप है कि अतिरिक दहेज में बुलेट मोटर
साईकिल व पचास हजार रुपए की मांग पूरी न करने पर, उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। परंतु 9 जनवरी को पिता रश्मि की ससुराल आए तो उक्त लोगो ने उनके साथ भी गाली गलौज व मारपीट कर दी। इसके बाद बेटी रश्मि को भी घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़िता से मिली शिकायत के अनुसार आरोपी पति शेखर सहित अन्य लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Post A Comment: